DURG CG: रिटायर्ड महिला अफसर के साथ 27 लाख की ठगी कारण जान आप हो जाएंगे दंग…
DURG CG: You will be shocked to know the reason why a retired woman officer was duped of Rs 27 lakhs...

DURG BREAKING 27 लाख की ठगी छत्तीसगढ़ के दुर्ग ज़िले के भिलाई शहर निवासी इंडियन ऑयल कंपनी की रिटायर्ड महिला अफसर शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी का शिकार हो गई, महिला से शातिर साइबर ठगों ने 27 लाख रुपए की ठगी कर ली।
पुरा मामला भिलाई सुपेला थाना अंतर्गत नेहरू नगर का है,जहां नेहरू नगर की रहने वाली शालिनी सिंह जो कि इंडियन ऑयल कंपनी में मैनेजर के पद से सेवानिवृत हुई है, वो मोबाइल पर सफरिंग कर रही थी, तभी उसके मोबाइल पर एक लिंक आया,
Read More:MP NEWS:कांग्रेस विधायक पर आदिवासी महिलाओं ने लगाया मारपीट का आरोप,विधायक के घर पहुंची थी महिलाए
जिसमें शेयर मार्केट के कई टिप्स दिए हुए थे, उस लिंक को क्लिक करने पर उसे दो प्लान दिखे जिसमें से शेयर मार्केट के संबंध में विभिन्न प्लान भी थे,और बताया गया कि यदि इस प्लान में पैसा इन्वेस्ट किया जाएगा, तो उसे चार गुना ज्यादा मुनाफा भी मिलेगा, इसके बाद महिला लालच में आ गई और तत्काल उसने उसे लिंक पर क्लिक कर दिया,जिसके बाद ठगों ने उसे व्हाट्सएप के जरिए एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया टेलीग्राम ग्रुप में शालिनी ने देखा कि उसमें 400 से ज्यादा लोग जुड़े हुए थे, जिसके बाद शालिनी को भरोसा हो गया और उसने 27 लाख रुपए 10 किस्तों में ट्रांसफर कर दिए,
Read More:Cyber Crime: बड़ा साइबर ठग चढ़ा पुलिस के हत्थे,ऐसे करता था पैसा साफ
लेकिन जब उसने पैसे निकालने की बात की तो ठगों से उसको जवाब नहीं मिला, जिसके बाद शालिनी सिंह ने बार-बार व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम के ग्रुप में अपने पैसों की वापसी के लिए लिखा तो उसे ब्लॉक कर रिमूव कर दिया गया,
जिसके बाद शालिनी सिंह को एहसास हो गया, कि वह ठगी का शिकार हो चुकी है,सुपेला थाना में शालिनी सिंह ने साइबर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है, फिलहाल पुलिस की विवेचना जारी है।।।