Technology
Tecnology News:Yamaha RX 100 बाइक में आपको पहले वाले 2-स्ट्रोक इंजन की जगह 125 cc का मजबूत BS6 इंजन भी दिया जायेगा

Tecnology News: अब आपको देखने को मिलने वाला है पुराने जमाने के तर्ज पर Yamaha RX 100 की धुआँधार फीचर्स वाली बाइक। भारतीय बाजार में धूम मचाने आ गयी नए लुक में सड़कों पर राज करेगी YAMAHA RX 100 यामाहा RX 100 बाइक को सुनते ही 90s के दशक की यादें ताजा होने जा रही।
YAMAHA RX 100 का इंजन
Yamaha RX 100 बाइक में आपको पहले वाले 2-स्ट्रोक इंजन की जगह 125 cc का मजबूत BS6 इंजन भी दिया जायेगा, बल्कि अब ये कंपनी ने अभी तक इंजन क्षमता की आधिकारिक घोषणा नहीं कराई।
YAMAHA RX 100 की कीमत
Yamaha RX 100 बाइक कंपनी ने अभी तक रेंज का खुलासा नहीं किया। बताया जा रहा की इसकी रेंज जल्द ही सामने आ जाएगी। दिल थाम के बैठो आ गयी 90 दशक पुरानी Yamaha RX 100 की धुआँधार फीचर्स वाली बाइक.
- BS6 इंजन- अब ये bike पुराने 2-स्ट्रोक इंजन की जगह BS6 मानकों वाला दमदार इंजन लेकर आएगी।
- स्टाइलिश डिजाइन- RX 100 के नए मॉडल में आपको वही क्लासिक look भी नजर आएगा।
- जिसमे आपके नए जमाने का टच भी होगा।
- जिसके आकर्षक look के साथ गोल हेडलाइट्स दी जाएगी।
- डिजिटल स्पीडोमीटर-न्यू RX 100 में आपको डिजिटल LCD स्पीडोमीटर या फिर मोबाइल कनेक्टेड स्पीडोमीटर मिल जाएगी।
- डिस्क ब्रेक – सेफ्टी के लिहाज से इसमें डिस्क ब्रेक दिए जाने की भी उम्मीद बताई जा रही।