THIEF NEWS: शहर के तीन अलग अलग स्थान से मोटर सायकल चोरी के दो चोर चढ़े कोतवाली पुलिस के हत्थे..

JAGDALPUR CG: बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में दो शातिर चोर को पकडकर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। पूर्व में शहर में अलग-अलग स्थानो में मोटर सायकल चोरी की शिकायते मिली थी। ज्ञात हो कि प्रार्थी अकरम सुता नि0 शांतिनगर, राजीव गांधी वार्ड नंबर 33 जगदलपुर ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 3 अगस्त अपने नीले रंग का होण्डा एक्टीवा 4जी क्रमांक-सीजी.के.एम.5879 कीमती 40,000 रूपये को शोरूम के बाहर पार्किग में खडा कर शोरूम के अंदर गया था। करीबन 3ः35 बजे वापस बारह आकर देखा पार्किंग स्थल में एक्टीवा वाहन नहीं था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबध कर विवेचना में लिया गया।
Read More:CRIME NEWS ARREST: प्रेमिका को खुश करने करता था चोरी, चढ़ गया पुलिस के हत्थे
प्रार्थी भुवने कश्यप निवासी ग्राम महुपाल बरई धाकडपारा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 15 सितम्बर को अपने मोटर सायकल स्प्लेण्डर प्लस क्रमांक-सीजी.17.के.एम.6593 को जगदलपुर सिरहासार चैक में रथ चलने के कारण तिवारी बिल्डिंग के पीछे गली में खडा किया था जिसे शाम करीबन 6 बजे वापस लेने गया रखे स्थान पर मोटर सायकल कीमती-20,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबध कर विवेचना में लिया गया। एवं प्रार्थी महेन्द्र सिसोदिया निवासी जगदलपुर ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की 18 सितम्बर को प्रार्थी रोज की तरह सुबह करीबन 10 बजे कपडा दुकान में काम करने आया और अपने काले रंग का हिरो स्प्लेण्डर मोटर सायकल क्रमांक-सीजी.17.के.एच.6100 को दुकान के बगल गली अंदर रखा था। शाम करीबन 7ः30 बजे काम से टाउन जाने के लिये अपने मोटर सायकल को रखे स्थान में जाकर देखा तो नहीं था। मेरे मोटर सायकल कीमती 20,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर ने बताया की थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुसंधान में लिया गया।
उदित पुष्कर CSP जगदलपुर
Read More:Crime news : वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, 9 बाइक जप्त, बाजार मूल्य 6 लाख रुपए
अनुसंधान दौरान टीम द्वारा प्रार्थी एवं गवाहो से घटना के बारे में पुछताछ के आधार पर लगातर पतासाजी किया गया। दौरान पतासाजी के संदेही जगदीश जोशी एवं गुड्डूराम सागर को हिरासत में लेकर संदेह के आधार पर पुछताछ किया गया। जिन्होने बताये कि दोनो पैसे कमाने की लालच से कई दिनो से योजना बनाये और शहर के वाहेगुरू होण्डा शोरूम से एक्टीवा एवं सिरहासार चैक तिवारी बिल्डिग एवं अनुपमा चैक कपडा दुकान के बाजु में खडे मोटर सायकल को दोनो मिलकर चोरी करना एवं शहर के आसपास से 7 मोटर सायकलो को चोरी बिक्री करने के लिये रखना स्वीकार किये। दोनों आरोपियों से कुल 10 चोरी गाड़ियों को बरामद, कर जप्त किया गया है। आरोपियो के खिलाफ अपराध धारा का घटित करने का साक्ष्य सबुत पाये जाने पर आरोपियो को विधिवत् गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया है।