chhattisgarhViral news

ANTAGARH CG: सरकारी अधिकारी ने मीडिया प्रतिनिधियों के साथ की अभद्रता और गाली गलौच

ANTAGARH BREAKING: 2 दिसंबर को कलगांव में हुए जनसमस्या निवारण शिविर की जानकारी लेने स्थानीय पत्रकार आज जनपद कार्यालय पहुंचे हुवे थे, जहां शराब के नशे में धुत्त विकास विस्तार अधिकारी पत्रकारों से अभद्र व्यवहार कर गाली गलौच भी किया गया, इतना ही नहीं नशे में धुत अधिकारी द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री तक को नाम लेकर जाओ विष्णु देव साय को बता दो जैसे बातो को भी बोलने से संकोच नहीं किया।

Read More:CG BREAKING: नाबालिक छात्रा से शिक्छको ने किया सामूहिक बलात्कार आखिर कब सुरक्षित होगी बेटियां ?

आप समझ सकते है की अधिकारी के तेवर कितने है।इन सभी बातों की जानकारी अंतागढ़ जनपद सीईओ को दिया गया, जिसकी जानकारी के बाद नशे में धुत विकास विस्तार अधिकारी अपने कार्यों को छोड़ घर चला गया।

ऐसे में में शासकीय कार्य पूरी तरह से प्रभावित होता रहा। प्रभावित हो रहे कार्यों की जानकारी लेने पत्रकारों द्वारा उसके शासकीय निवास पहुंचे तो नशे में धुत अधिकारी द्वारा जानकारी दिए बिना ही दरवाजा बंद कर दिया।

वही पता करने पर बात सामने आई की विकास विस्तार अधिकारी हमेशा नशे की हालत में ही कार्यालय पहुंचते है। साथ यह पहला मामला नहीं है इस अधिकारी के खिलाफ चुनाव के समय भी सुरक्षा कर्मी से अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया था,जिसका जांच कराने के नाम से आज तक ठंडे बस्ते पर अटका हुआ है।

Related Articles

Back to top button