SURGUJA CG:नहर मार्ग में डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार की हुई दर्दनाक मौत जांच में जुटी पुलिस..

SURGUJA CG:नहर मार्ग में डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार की हुई दर्दनाक मौत जांच में जुटी पुलिस..
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंवरपुर नहर मार्ग में 14 नवम्बर की शाम 6 बजे डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर लखनपुर पुलिस घटनास्थल पहुंच मौका-मुआयना करते हुए मृतक के शव को लेकर एम्बुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरच्युरी में शव को रखवा दिया गया। इधर पुलिस मृतक की शिनाख्त कर रही है।
देर रात मृतक की पहचान माधव राम राजवाड़े पिता हरिराम राजवाड़े लगभग उम्र 43 वर्ष ग्राम सिरकोतगा थाना लखनपुर निवासी के रूप में पहचान हुई।मृतक अपने साईन मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 डी व्ही 8825 से ससुराल ग्राम कंचनपुर गया हुआ था,
शाम को गृह ग्राम सिरकोतगा की ओर लौट रहा था। तभी कुंवरपुर नहर मार्ग में छोटी माईनर पास बाइक सवार ने बाइक पर से नियंत्रण खो दिया और नहर किनारे बने डिवाइडर से बाइक टकरा गया।
गंभीर चोट के कारण बाइक सवार व्यक्ति की मौत पर ही मौत हो गई। जानकारी होते ही मृतक के परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर पहुंचे।
Read more:SARGUJA CG: तेज रफ्तार वाहन का कहर स्कॉर्पियो में लगा दी गई आग जाने पूरी मामला..
लखनपुर पुलिस के द्वारा 15 नवंबर दिन शुक्रवार को शव की पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। फिलहाल लखनपुर पुलिस मर्ग कायम कर मामले के जांच में जुटी है।