अध्यक्ष-उपाध्यक्ष सहित 6 ने 65 लाख का अनाज ‘डकारा

अंबिकापुर। अंबिकापुर शहर की तीन सरकारी उचित मूल्य राशन दुकानों में लगभग 65 लाख रुपये मूल्य का अनाज गायब होने का मामला सामने आया है। खाद्य निरीक्षक शिव कुमार मिश्रा की शिकायत पर जनकल्याण खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति घुटरापारा के अध्यक्ष पवन सिंह, उपाध्यक्ष सुनिता पैकरा और चार अन्य कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
समिति अंबिकापुर में संचालित इन तीन दुकानों का संचालन कर रही थी। लंबे समय से इन दुकानों में गड़बड़ियों की शिकायतें मिल रही थीं। कलेक्टर विलास भोसकर ने शिकायतों की जांच कराई, जिसमें आरोपितों द्वारा गरीबों का राशन बाजार में बेचकर अवैध कमाई करने की पुष्टि हुई।
जांच में खुलासा हुआ कि एक सितंबर 2022 से 31 मार्च 2024 तक चावल, शक्कर और चना की भारी कमी पाई गई। विवरण के अनुसार, चावल 1631.29 क्विंटल (मूल्य 61,62,267.96 रुपये), शक्कर 10.43 क्विंटल (49,160.62 रुपये) और चना 48.34 क्विंटल (2,92,692.09 रुपये) गायब पाया गया। कुल मिलाकर 64,94,120.67 रुपये के खाद्यान्न का गबन सामने आया।
इस प्रकरण में समिति के अध्यक्ष पवन सिंह, उपाध्यक्ष सुनिता पैकरा, सहायक विक्रेता फरहान सिद्धीकी, प्रिंस जायसवाल, सैफ अली और मुकेश यादव को आरोपी बनाया गया है। इनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध पंजीकृत किया गया है। प्रशासन ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और गबन किए गए राशन की वसूली का प्रयास किया जाएगा।