Crime News

ADHAR FRAUD: रिस्क लेकर आधार कार्ड बनाऊंगा इसलिए प्रति आधार कार्ड लगेंगे ₹1500, गरीब जनता से हो रही लूट…

ADHAR FRAUD: आधार कार्ड बनवाने के लिए लोग पहुंच रहे महिला बाल विकास कार्यालय जनकपुर। जहां आधार कार्ड बनवाया जा रहा है, जिसके लिए लोगों को भीड़ भी लग रही है। यहां पर आधार कार्ड बनवाने का कोई रेट फिक्स नहीं है किसी से डेढ़ सौ रुपए तो किसी से ₹300 लिए जा रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे भी मामले हैं जहां कार्यालय में बैठे ऑपरेटर आधार कार्ड बनवाने के लिए एक बच्चे का ₹1000 लिए और तीन बच्चों के लिए ₹4000 की मांग की।

Read more:Cyber Crime: बड़ा साइबर ठग चढ़ा पुलिस के हत्थे,ऐसे करता था पैसा साफ

कार्यालय में अंकित नही आधार कार्ड बनाने की शुल्क

जहां आधार कार्ड बन रहा है उस कार्यालय पर कहीं पर भी यह अंकित नहीं है कि आधार कार्ड बनवाने का शुल्क आखिर है कितना। जिस वजह से आधार कार्ड बना रहे ऑपरेटर ने अपना मनमानी रेट बना दिया है। और जब इंडिया टाउन न्यूज़ कि टीम ने मुन्नीलाल से पूछा आधार कार्ड बनवाने का कितना रेट है तो जवाब मिला 150 से 300 तक। रेट सूची नहीं लगी है इसके लिए जवाब मिला मेरे पास इतना समय नहीं है रेट की सूची ऑनलाइन निकलती है। मगर रेट सूची आज भी नहीं लगी।

Read more:CRIME NEWS ARREST: प्रेमिका को खुश करने करता था चोरी, चढ़ गया पुलिस के हत्थे

महिला बाल विकास विभाग में आधार कार्य संचालित हो रहा है

आपको बता दें कि पूरा मामला मनेद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले भरतपुर महिला बाल विकास विभाग में आधार कार्ड का कार्य संचालित हो रहा था जिसे ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति भी पहुंच रहे थे तो वहीं एक व्यक्ति ने के अपनी तीन बच्चियों के आधार कार्ड बनवाने आए थे

प्रति  आधार कार्ड लगेंगे 1500 कई लोगो को ढगा गया

खमरौध निवासी नंदकुमार सिंह पिता हीरालाल सिंह ने बताया कि अपनी तीन बच्चियों अंकिता सिंह ,ललिता सिंह ,सेतू सिंह का आधार कार्ड बनवाने के लिए जनकपुर के महिला एवं बाल विकास कार्यालय गया था। और बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए वहां आधार कार्ड बनाने के लिए बैठे व्यक्ति से बातचीत की गई। आधार कार्ड ऑपरेटर मुन्नीलाल कुमार ने ₹3000 की मांग नंदन सिंह से की कहां की बच्चों की उम्र ज्यादा है इनका आधार कार्ड अभी तक नहीं बना है इसलिए रिस्क लेकर आधार कार्ड बनाऊंगा इसलिए प्रति आधार कार्ड ₹1500 लगेंगे

Read more:Crime News : नाबालिग के साथ गैंगरेप करने वाले पाँचो आरोपी पकड़ाए

बच्चो की आधारकार्ड बनाने के लिए 4000 का डिमांड

1000 कैश और 3000 फोन पे पर ऑपरेटर मुन्नीलाल द्वारा नंदलाल की तीन बच्चियों के आधार कार्ड बनाने के लिए ₹4000 की मांग की गई मगर नंदलाल की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से उसके पास ₹1000 ही थे, जिसे उसने ऑपरेटर को दे दिए। तब ऑपरेटर ने बचे हुए ₹3000 लेने के लिए अपना फोन पे नंबर दिया कि जब फोन पर कर दोगे उसके बाद तुम्हारे आधार कार्ड का काम चालू हो जाएगा। तीन आधार कार्ड आवेदन में एक की पावती :- वहीं नंदलाल ने बताया कि ऑपरेटर मुन्नीलाल द्वारा मेरे तीनों बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए फॉर्म ले लिया गया। मगर 1000 देने के बाद  एक ही बच्चे की पावती दी गई।

Read more:Special Story : जहां किया था भगवान परशुराम ने अपने माता-पिता का पिंडदान,जाने फिर भी क्यों है उपेक्षा का शिकार

ऑपरेटर के फोन पे नंबर पर लिया गया पेमेंट

महिला बाल विकास योजना अधिकारी जनकपुर प्रिय्तेश राजपूत ने कहा कि अभी मामले की पूर्ण जानकारी मुझे नहीं है। मैं जांच करवाता हूं। आधार कार्ड बनाने का शुल्क डेढ़ सौ रुपए लगता है। यदि ऐसा हो रहा है तो वह गलत है। ऑपरेटर का फोन पे नंबर 8863860041

Related Articles

Back to top button