SURGUJA CG: कांवर में उठाकर गर्भवती महिला को एंबुलेंस तक ले जाने का वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल..

VIRAL NEWS: सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम तीरकेला कुर्मेन बरढोंड़गा पारा में सड़क के अभाव में ग्रामीण प्रशव हेतु गर्भवती महिला को कांवर में उठाकर एंबुलेंस तक लेकर जा रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 30 नवंबर दिन शनिवार की दोपहर लगभग 2 बजे ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक भी बिनी मझवार पति पारस मझवार जाती श्रोता मझवार 9 माह की गर्भवती थी। शनिवार को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। परिवार जनों के द्वारा एंबुलेंस को फोन किया गया। सूचना पर एंबुलेंस ग्राम तिरकेला कुरमेन तक पहुंची आगे सड़क खराब होने के कारण बरढोड़गा पारा तक एंबुलेंस नहीं पहुंच सका।
Read More:CG BREAKING: नाबालिक छात्रा से शिक्छको ने किया सामूहिक बलात्कार आखिर कब सुरक्षित होगी बेटियां ?
परिवार जनों के द्वारा प्रसव हेतु 9 माह की गर्भवती महिला को कांवर में उठाकर एंबुलेंस तक लाया गया।एंबुलेंस के माध्यम से गर्भवती महिला को कुन्नी अस्पताल लाया गया।
Read More:RAIGARGH CG :बच्चों व युवाओं को ले डूबेगी इन नशो की लत हजारों घर हो रहे तबाह जाने क्या है मामला,
जहां गर्भवती महिला का प्रसव कराया गया प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताये जा रहे हैं। प्रसव हेतु गर्भवती महिला को कांवर में ले जाने का वीडियो वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। ग्रामीणों के द्वारा कई बार सड़क बनाई जाने सरपंच से मांग की गई परंतु सरपंच के द्वारा सड़क का मरम्मत नहीं कराया गया जिसे लेकर ग्रामीणों में भी रोष व्याप्त है।वहीं शासन प्रशासन से सड़क बनाये जाने की मांग ग्रामीणों ने की है।