chhattisgarhBreaking newsViral news

GARIABAND CG: खेत पर काम कर रहे किसान पर तेंदुए ने किया घातक हमला बाल बाल बचा युवक…

गरियाबंद जिले के बारूका गांव में सोमवार को सुबह तेंदुए ने खेत में काम कर रहे एक युवक पर हमला कर दिया। तेंदुए के दांत और पंजे से कई जगह उसके शरीर पर घाव हो गए। ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ झाड़ियों के पीछे भाग गया। वहीं घायल युवक को ग्रामीणों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। आए दिन गरियाबंद जिले में भालू, तेंदुआ और हाथी को लेकर जन हानि की घटना आम बात हो गई है वहीं इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है।

Read More:MARWAHI CG:बेअसर जामवंत योजना. नहीं थम रहे भालुओं का आतंक हमले हुए तेज़..

मिली जानकरी के अनुसार 38 वर्षीय मनहरण यादव रोज की तरह अपने खेत में काम करने गए थे उसी दरमियान तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया।

तेंदुए के हमले से युवक के चेहरे और शरीर पर जख़्मो के निशान है फ़िलहाल युवक का इलाज जिला अस्पताल गरियाबंद में जारी है। वहीं वन विभाग के ओर से घायल युवक को एक हज़ार की सहायता राशि दी गई है।

Related Articles

Back to top button