FOREST CG : कोटरी का शिकार करने वाले दो आरोपियों को वन विभाग ने किया गिरफ्तार..जंगली जीव की हत्या मास का सेवन करने किया था शिकार

FOREST CG :रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज अंतर्गत महावीरगंज सर्किल के गम्हरिया गांव में विचरण करते हुए जंगल से गांव में पहुंचे मादा कोटरी को पहले तो डंडे से मार कर घायल कर दिया और उसके बाद बेहरमी से हत्या कर दी और मांस को खाने की तैयारी में जुटे थे तभी
वन विभाग के टीम ने मास काटने वाले हथियार समेत कोटरी के मास को किया बरामत
वन विभाग को सूचना मिली जिसके बाद वन विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर दबिश दी और आरोपियों के घर से मांस और काटने वाले हथियार को जब्त किया है दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार लिया गया है
वन परिक्षेत्र रामानुजगंज का मामला आया सामने
इस मामले में फॉरेस्ट अधिकारी वीके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वन परिक्षेत्र रामानुजगंज के महावीरगंज सर्किल के गम्हरिया गांव में दो व्यक्तियों ने अवैध रूप से वन्य प्राणी कोटरी का शिकार किया
दोनो आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्यवाही
दोनों आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा 09 धारा 50 और 51 के तहत वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है.
कोटरी का शिकार करने वाले दो आरोपियों को वन विभाग ने किया गिरफ्तार..
रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज अंतर्गत महावीरगंज सर्किल के गम्हरिया गांव में विचरण करते हुए जंगल से गांव में पहुंचे मादा कोटरी को पहले तो डंडे से मार कर घायल कर दिया और उसके बाद बेहरमी से हत्या कर दी और मांस को खाने की तैयारी में जुटे थे तभी
Read more:BALRAMPUR CG:प्रशासनिक हिदायत के बाद भी असर नहीं.! मेडिकल में इलाज कराने से हुआ था युवक का मौत
वन अमला को सूचना मिलते ही दबिश देकर आरोपी को पकड़ा
वन विभाग को सूचना मिली जिसके बाद वन विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर दबिश दी और आरोपियों के घर से मांस और काटने वाले हथियार को जब्त किया है दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार लिया गया है.
बलरामपुर – प्रीतेश गुप्ता की रिपोर्ट