chhattisgarh

MARWAHI CG : दिव्यांगों के लिए सरकार की योजनाएं आदिवासी अंचलो में फैल सरकार की योजनाएं सिर्फ कागजों पर सीमित जाने क्या है पूरी मामला.

MARWAHI CG:दिव्यांगो के लिये सरकार की योजनाएं आदिवासी आंचल मरवाही क्षेत्र मे फेल, आदिवासी दिव्यांग को आज तक नहीं मिला कोई भी योजनाओं का लाभ,पेंशन राशनकार्ड,शौचालय आवास के लिये मदद की गुहार

Read more:GARIYABAND CG:झोपड़ी में पाठशाला सरकार की जतन अभियान योजना विफल राष्ट्रपति दत्तक पुत्र कहे जाने वाले गांव की तस्वीर चोपड़ी में पाठशाला दस्तावेज में लेंटर लेवल ,, धरातल में कुछ और….

छत्तीसगढ में सरकार दिव्यांगो के विकास के लिये योजनाएं बनाकर कितना भी दावा करें पर आदिवासी आंचल मरवाही क्षेत्र में दिव्यांगो के लिये सरकार की योजानाओ का लाभ बेइमानी साबित हो रही है, ताजा मामला जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के दूरस्थ आदिवासी क्षेत्र बंधौरी का है जहां 100प्रतिशत दोनों आंख से दिव्यांग धर्मेद्र सिंह आज भी सरकार के सभी योजानाओ से कोसों दूर है,

Read more:CHATTISGARH:सच या है फसाना, जादू से खुलता है घर का दरवाजा, और घर में रखे साड़ी हो रहा गायब….

दिव्यांग आदिवासी धर्मेद्र सिंह को आज तक ना कोई राशन कार्ड ना पेंशन ना शौचालय और ना ही आवास बना,दिव्यांग धर्मेद्र का परिवार के गरीबी और बदहाली का आलम ये है कि दो वक्त का भोजन भी बड़ी मुश्किल से पाता है,परिवार के लोग दिव्यांग बेटे को सरकारी योजनाओं की अर्जी जिम्मेदार जनप्रतिनिधियो से गुहार लगा चुके हैं,पर उन्हें हताशा और निराशा के अलावा कुछ भी हासिल नही हुआ है,

Read more: Jio 28 day recharge: जियो ने ग्राहकों के लिए लाया सस्ता प्लान आज ही रिचार्ज कर ले…

एक तरफ छत्तीसगढ़ के मुखिया मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत का सपना पूरा करने के सार्थक प्रयास को लेकर गरीब आदिवासियो के लिये करोड़ों रुपये की योजना बनाकर सजग प्रहरी के रुप में काम कर रहे है,इसके बावजूद आदिवासी आंचल मरवाही में दिव्यांग बुनियादी रोजमर्रा जरूरत के लिये तरस रहे हैं.

Read more:FOREST CG : कोटरी का शिकार करने वाले दो आरोपियों को वन विभाग ने किया गिरफ्तार..जंगली जीव की हत्या मास का सेवन करने किया था शिकार

बहरहाल अब देखने वाली बात यह होगी कि शासन प्रशासन के द्वारा मरवाही के दूरस्थ आदिवासी क्षेत्र बंधौरी के आदिवासी दिव्यांग धर्मेद्र सिंह के तकलीफो का कब तक संज्ञान लिया जाता है यह देखना सुनिश्चित होगा.

Related Articles

Back to top button