Blog

MP NEWS:सुविधा से पहले दुविधा,जाम में फसी एम्बुलेंस, दुपहिया वाहन चालक कीचड मे गिरे जर्जर सड़क पर बड़े हादसा का इंतजार

MP NEWS:सुविधा से पहले दुविधा,जाम में फसी एम्बुलेंस, दुपहिया वाहन चालक कीचड मे गिरे जर्जर सड़क पर बड़े हादसा का इंतजार खातेगांव से नेमावर के बीच सड़क निर्माण का कार्य धीमी गति से चल रहा है। लेकिन जिस सर्विस रोड से वाहनों को निकालना होता है उसकी हालत काफी जर्जर हो चुकी है। मार्ग पूरी तरह से गड्डो में तब्दील हो गया है।इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Read more:MP STORY:रहली के समीप एक छोटे से गांव रानीपुरा में बागेश्वर धाम की तर्ज पर लगता है दिव्य दरबार,

सर्विस रोड हो गई जर्जर, गड्डढो से पटा, इंदौर- बैतूल हाईवे, वाहन चालक परेशान

बारिश होने के बाद सर्विस रोड की हालत काफी खराब हो चुकी है। रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के साथ ही कीचड़ मचा हुआ है। जो वाहन चालको के लिए दुर्घटना का कारण बन रहा है। सोमवार को सोमवती अमावस्या महापर्व होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु पैदल दुपहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन से पर्व स्नान करने नेमावर पहुंचे थे।

Read more:MP NEWS: खनिज विभाग अलर्ट,रेत माफियाओं के उड़े होश

पुलिस को जाम खुलवाने में में छूटी पसीना

लेकिन फोरलेन सड़क निर्माण कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, स्थिति यह रही कि संदलपुर से नेमावर के बीच कीचड़ और सड़क पर कई बार जाम की स्थिति बनी, नेमावर बाईपास के पास सर्विस रोड की हालत इतनी जर्जर हो चुकी हे कि उसमें कीचड और बड़े-बड़े गड्ढे के कारण कई वाहन फंस गए वही दो पहिया वाहन चालक गिरते पडते रहे वही इंदौर से हरदा जार रही एक एंबुलेंस लगभग 15 से 20 मिनट तक जाम में फंसी रही,फोर लेन सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही के चलते पुलिस को जाम खुलवाने में काफी काफी पसीना बहाना पड़ा।

Read more:MP NEWS:कांग्रेस विधायक पर आदिवासी महिलाओं ने लगाया मारपीट का आरोप,विधायक के घर पहुंची थी महिलाए

इंदौर बैतूल हाइवे फोरलेन का काम जारी गड्ढो को कंपनी भरवाने में नाकाम

उल्लेखनीय है कि इंदौर बैतूल हाईवे को फोरलेन करने का कार्य इन दिनों जारी है। खातेगांव से नेमावर के बीच रोड की हालत काफी खराब हो चुकी है ।अमावस्या महापर्व होने के बावजूद भी फोरलेन सड़क निर्माण कंपनी ने ना तो गड्ढो को भरवाया और ना ही सड़क से कीचड़ हटाया जिसके कारण कई बार जहां जाम की स्थिति बनी वहीं कई लोग दुर्घटना के शिकार भी हुए।

Related Articles

Back to top button