NAXAL BREAKING: नक्सलियों ने सरपंच को दिया अंतिम चेतवानी, सुरक्षाबलों को सहायता पहुंचाने का लगा आरोप…

NAXAL BREAKING: नक्सलियों ने सरपंच को दिया अंतिम चेतवानी, सुरक्षाबलों को सहायता पहुंचाने का लगा आरोप
भाकपा माओवादी कोंटा एरिया कमेटी के सचिव ने जारी किया प्रेस नोट।।
Read more:MOHLA MANPUR NAXAL: नक्सलियों ने क्यों खरीदा था ट्रैक्टर इन चीजों में करते थे इस्तेमाल?
प्रेस नोट जारी करके नक्सलियों ने सरपंच को दिया अंतिम चेतावनी
प्रेस नोट के माध्यम से तहसील कोंटा के पूर्व नक्सल प्रभावित क्षेत्र चिंतागुपा के समीप ग्राम पंचायत रामाराम के सरपंच वेट्टी हंदा और ग्राम पंचायत भेज्जी के उप सरपंच मडकम उर्रा को नक्सलियों ने दिया अंतिम चेतावनी ।।
सरपंच पर लगा बड़ा आरोप मारपीट का लगा आरोप
माओवादियों ने वेट्टी हंदा पर ग्रामीणों से बीमा योजना के नाम पर लाखों रुपया निवेश करवाकर पैसा वापस नहीं करने की और लोगो से मारपीट करने की आरोप लगाया।।
Read more:NAXAL ATTACK: बड़ा नक्सली अटैक 6 जवानों को नुकसान 4 जवान घायल दो जवान घायल STF के जवानों पर हमला
तीन आदिवासी महिलाओं के साथ जबरन अत्याचार करने का भी वेट्टी हंदा पर गंभीर आरोप लगाया।।
नक्सलियों ने सरपंच पर सुरक्षाबलों की सहायता करने का लगाया आरोप
ग्राम पंचायत भेज्जी के उप सरपंच मडकम उर्रा भेज्जी पुलिस के संपर्क में रहकर सुरक्षाबलों की सहायता करने की और आने जाने वाले ग्रामीणों पर निगरानी रखना एवं पुलिस को सूचना दे कर निर्दोष ग्रामीणों को आत्मसमर्पण कराने का लगाया आरोप, और उन्होंने कहा कि माओवादी संगठन के विरुद्ध काम नहीं करने की और आम जीवन (बेहतर जिंदगी)जीने की अंतिम चेतावनी दी।