Crime News

NAXALI APDATE CG: नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को तोड़ने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता कैसे नक्सलियों के सहयोगियों को पुलिस ने धर दबोजा आप भी समझे…

NAXALI APDATE CG:मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी जिले में सूरज टेकाम की गिरफ्तरी के बाद जिला पुलिस लगातार कई और मामले में ताब्दिस कर रही थी इसी कड़ी में पुलिस को सबसे बड़ी सफलता हाँथ लगी नक्सलियों के शहरी नेटवर्क तक पहुँच लेव्ही वसूली करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।जिसे एनआईए कोर्ट में पेश किया।

Read more:MOHLA MANPUR NAXAL: नक्सलियों ने क्यों खरीदा था ट्रैक्टर इन चीजों में करते थे इस्तेमाल?

मोहला मानपुर पुलिस ने नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को तोड़ने में हुआ कामयाब

बताया जा रहा कि सुरजू टेकाम की गिरफ्तारी के पहले इनके नाम से हाल ही पकड़े गए आरोपी विवेक सिंग ने ही लेव्ही के पैसे से फ्लाइट के लिए टिकट बुक कराया था।और उनके कहने से ही नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को अलग अलग माध्यम से एक दूसरे के संपर्क में था।

Read more:CG NAXAL STORY:12 खूंखार हत्यारे नक्सली भेष बदल कर घूम रहे थे जंगल में, फोर्स ने धर दबोचा

अब तक 1 करोड़ की अवैध वसूली को नक्सलियों तक पहुंचाया

पकड़े गए अन्य चार आरोपी जो कि बीजापुर जिले के रहने वाले है उनके द्वारा तेंदूपत्ता ठेकेदारों को जान माल की हानि पहुचाने की धमकी देकर लेव्ही वसूली करते थे।पकड़े गए सभी आरोपियों ने अब तक लगभग एक करोड़ रुपये से ज्यादा लेव्ही वसूली कर नक्सलियों तक पहुँचा चुके है।

Read more:NAXAL BREAKING: नक्सलियों ने सरपंच को दिया अंतिम चेतवानी, सुरक्षाबलों को सहायता पहुंचाने का लगा आरोप…

नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को सपोर्ट करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

नक्सलियों के लिए लेव्ही वसूली आनलाईन बैंक खाते के माध्यम से और बैंक से नगदी निकालकर नक्सलियों तक पहुंचाए। इन आरोपियों के द्वारा माओवादियों के आदेश पर शहरी नेटवर्क को सपोर्ट करने के लिए नक्सल संगठन के शहरी सदस्यों के यात्रा एवं अन्य खर्चों के लिए आनलाईन पैसे ट्रासफर करते थे।

Related Articles

Back to top button