Breaking newschhattisgarhCrime News

RAIGARH CG: बिना मजदूरी दिए श्रमिकों को बंधक बनाकर काम कराने का मामला आया सामने डायरेक्टर एवं एच ओ डी के खिलाफ पीड़ितों ने की शिकायत…

चन्द्रहासिनी इस्पात प्राईवेट लिमिटेड गेरवानी के डायरेक्टर एवं एच ओ डी के खिलाफ पीड़ितों ने की शिकायत

मिली जानकारी के अनुसार प्राची उपाध्याय एण्ड कंपनी के संचालक लवलेश कुमार उपाध्याय जो वर्तमान में चन्द्रहासिनी इस्पात प्राईवेट लिमिटेड गेरवानी जिला रायगढ़ में लेबर सप्लायर का कार्य करता है।              उसे चंद्रहासिनी इस्पात प्रबंधन ने लगभग 35 श्रमिकों की आवश्यकता होने की बात कहकर संस्थान में कार्य करने का आर्डर दिया था। इसके बाद ठेकदार ने 35 लेबरो की सप्लाई कर दी। इसके बाद कंपनी प्रबंधन के लोगों ने पहले तो नियम विरुद्ध ढंग से मजदूरों से 12/12 घण्टे काम लेने लगे।वही श्रमिको को छुटट्टी देने से मना कर दिया गया। साथ ही श्रमिकों के भोजन पानी की व्यवस्था भी बिगाड़ दी है। इतना ही नहीं श्रमिकों और ठेका कंपनी का भुगतान भी रोक दिया गया। पैसे और आवश्यक सुविधाओं की मांग करने वाले कुछ मजदूरों को बंधक बनाकर काम लिया गया।

पीड़ित श्रमिक

Read More:JAGDALPUR CG:80 बटालियन बल के द्वारा कोलेंग कैंप में मीडिया प्लान कार्यक्रम का हुआ आयोजन…

प्रबंधन के लोगों के द्वारा श्रमिकों को ओवरटाईम मजदूरी का भुगतान भी नहीं किया। इधर दिन के 12 से 16 घंटे काम करने वाले श्रमिक जब से उक्त संस्थान प्रबंधन के अत्याचार से परेशान हो गए और किसी तरह रात 10/11 बजे कंपनी से बाहर निकल आए। और सीधे रायगढ़ कलेक्टर के समक्ष लिखित आवेदन देकर न केवल चंद्रहासिनी इस्पात प्रा. लिमिटेड के संचालक गणों एवं प्रबंधन के विरुद्ध उचित कार्यवाही की मांग करने आ पहुंचे।

Read More:JAGDALPUR CG : हसदेव अरण्य में पेड़ो की कटाई पर अदानी और कांग्रेस आमने सामने, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने ऐसा क्या बयान दिया कि मच गया बवाल

उन्होंने बताया कि उनके पास खाने पीने का पैसा भी शेष नहीं बचा है, ऐसे में प्रशासन अगर पहल करे उन्हें छु‌ट्टी का पैसा एवं ओवरटाईम को पैसा और बची हुई मजदूरी कंपनी प्रबंधन को देना पड़ेगा। अपने आवेदन में पीड़ित मजदूरों ने यह मांग भी की है कि कंपनी का डायरेक्टर मजदूरों को बुरी बुरी अश्लील गालियां हमेशा देता रहता है उसके विरुद्ध समय रहते प्रशासन और पुलिस उचित कदम उठाए ताकि यहां काम करने वाले श्रमिक बिना डर भय के नियमानुसार काम कर पाए।

Related Articles

Back to top button