RAIPUR CG: राहुल गांधी पर FIR को लेकर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का बड़ा बयान, बीजेपी पर लगाया आरोप..

रायपुर, छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने राहुल गांधी पर हुई FIR को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष राहुल गांधी की आवाज को दबाने की कोशिश कर रहा है। भगत ने कहा, “राहुल गांधी देश के नेता हैं और संविधान देश की आत्मा है। अगर राहुल गांधी पर आंच आई तो देश के लोग अपनी जान देने को तैयार हो जाएंगे।
कांग्रेस में वापसी के लिए बनाई विशेष समिति
कांग्रेस से इस्तीफा देकर अलग हुए नेताओं की पार्टी में वापसी की प्रक्रिया को लेकर भी भगत ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कांग्रेस प्रवेश के लिए विशेष समिति के गठन को एक सकारात्मक कदम बताया।
Read More:MP NEWS:पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज के भाई शालिगराम गर्ग की खुली गुंडागर्दी
भगत ने कहा, “किसी एक नेता का निर्णय न होकर समिति का फैसला अंतिम होगा। अगर किसी ने अपनी गलती मान ली है तो उसे माफ कर देना चाहिएसमिति गठन का उद्देश्य
कांग्रेस की यह समिति उन नेताओं की वापसी सुनिश्चित करेगी जो पुरानी गलतियों को स्वीकार कर पार्टी में दोबारा शामिल होना चाहते हैं। भगत ने कहा कि इस प्रक्रिया से पार्टी में अनुशासन और समरसता बनी रहेगी।