Breaking newschhattisgarhCrime NewsViral news

BREAKING NEWS: अवैध शराब पर आबकारी विभाग ज़िला बीजापुर की कार्यवाही..

Action taken by Excise Department, District Bijapur on illegal liquor..

Illegal Liquor: दिनांक 31/01/2025

कुल कायम प्रकरण – 01                                    कुल जप्त मात्रा – 141.01बल्क लीटर मदिरा

नॉन ड्यूटी पेड ( तेलंगाना विक्रय हेतु, कुल 141.01 बल्क लीटर)

96 नग गुड डे व्हिस्की पाव (प्रत्येक 180ml),

1 नग रॉयल स्टैग डीलक्स व्हिस्की बोतल (750ml ),

18 नग रॉयल स्टैग डीलक्स व्हिस्की अदद्दा (प्रत्येक 375 ml),

23 नग रॉयल स्टैग डीलक्स व्हिस्की पाव(प्रत्येक 180ml),

191 नग रॉयल स्टैग डीलक्स व्हिस्की प्रत्येक 90ml,

74 नग किंगफिशर बीयर प्रत्येक 650ml,

39 नग नॉक आउट प्रत्येक बियर 650 ml,

33 नग हेवर्ड 5000 बीयर,

कुल कीमत रू 68160

⁠धारा –  34(2) ,36,59(क)

 

आरोपी – पागे सत्यम ,पिता समैया, जंगम ,उम्र-37वर्ष ,निवासी रूद्रारम, थाना भोपालपटनम ,जिला -बीजापुर

बीजापुर कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देश पर और उपायुक्त आबकारी आशीष कोसम सर एवं जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में आबकारी टीम बीजापुर ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर-

आज दिनांक 31/01/2025 को आबकारी वृत्त भोपालपट्टनम ग्राम रूद्रारम थाना भोपालपटनम पहुंचकर आरोपी पागे सत्यम के घर से बड़ी मात्रा मे नॉन ड्यूटी पेड अवैध शराब जब्त की गई.

Read more:SARANGARH BREAKING: सरसीवां आबकारी विभाग की बड़ी सफलता आबकारी टीम ने लगभग दो लाख के अवैध शराब उत्पाद की जप्त कर किया नष्ट..

आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 36, 59(क) के तहत प्रकरण कायम, गिरफ्तार किया गया तथा माननीय न्यायालय के समक्ष रिमांड हेतु पेश किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक श्रीराम कावरे, वतन चौधरी आबकारी आरक्षक भरत वट्टी एवं शिवनारायण सेठिया ,नगर सैनिक मनोज एक्का का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button