chhattisgarh

50 यात्रियों से भरी बस पलटी, बाल-बाल बचे सभी यात्री

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले से आज सोमवार की सुबह एक बड़ी दुर्घटना की खबर आई, लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई। रायगढ़ से गढ़वा जा रही एक यात्री बस डौरा पुलिस चौकी क्षेत्र में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के वक्त बस में लगभग 50 यात्री सवार थे, जिनमें से कई को मामूली चोटें आई हैं। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार तड़के करीब सुबह 5 बजे बदन ट्रेवल्स की यात्री बस डौरा क्षेत्र के एक घाट पर चढ़ाई कर रही थी। तभी बस अचानक अनियंत्रित होकर पीछे की ओर ढलने लगी और सड़क से उतरकर पास के धान के खेत में पलट गई। ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर यात्रियों को बस से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजमार्ग-343 की जर्जर हालत के चलते बस को वैकल्पिक मार्ग से ले जाया जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ। यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन किसी की जान नहीं गई। डौरा पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने बताया कि सभी यात्रियों को पास के मिशन स्कूल की बस से बलरामपुर भेजा गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार कराया गया।

इस संबंध में डौरा पुलिस चौकी प्रभारी विजय कुमार दुबे ने बताया कि, घटना सुबह करीब पांच बजे की है। बस में सीट से ज्यादा यात्री सवार थे, घाट चढ़ने के दौरान बस नियंत्रण खो गया। गनीमत रही कि सभी सुरक्षित हैं और किसी को गंभीर चोट नहीं आई। उल्लेखनीय है कि, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में हुआ यह बस हादसा भले ही एक बड़ी अनहोनी में नहीं बदला। राष्ट्रीय राजमार्ग-343 की जर्जर स्थिति लंबे समय से यात्रियों के लिए खतरा बनी हुई है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की खराब हालत और मरम्मत कार्यों में देरी के कारण आए दिन वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Related Articles

Back to top button