chhattisgarhBreaking newsViral news

NOTICE: कोर्ट की नोटिस मिलते ही नाराज़ ग्रामीण पहुंचे तहसील कार्यालय..

KORBA CG: बिलासपुर से अंबिकापुर नेशनल हाईवे 130 के सड़क निर्माण में पोड़ी उपरोड़ा तहसील अंतर्गत जुराली के पास 2 किलोमीटर की विवादित जमीन के मामले मे किसानो कों कोर्ट से नोटिस ज़ारी किया गया है, नोटिस के मुताबिक किसानो पर आरोप है की उन्होंने प्रशासन के कार्य कों बाधित किया है । किसानो के खिलाफ 107, 116 के तहत प्रकरण बनाया गया है ।कोर्ट के द्वारा नोटिस घर पहुंचते ही नाराज़ ग्रामीण बड़ी संख्या मे कटघोरा तहसील पहुचे।

Read More:National lok: नेशनल लोक अदालत छत्तीसगढ़ को मिली ऐतिहासिक सफलता 84 हजार से अधिकार मामले का निराकरण

कटघोरा नगर के वार्ड 14 के जुराली मे नेशनल हाइवे 130 सड़क का निर्माण कराया जाना है जो की यह सड़क बिलासपुर से अंबिकापुर तक को सीधा जोड़ेगी। लगभग नेशनल हाइवे का कार्य पूर्ण होने को है लेकिन जुराली के ग्रामीणों कों उनके जमीन का मुवावजा नहीं मिलने से सड़क निर्माण मे बाधा आ रही है, जिसको पूर्ण कराने प्रशासन पुरजोर कोशिश कर रहा है वही लगातार किसानो के आंदोलन के बाद आंदोलन कर रहे किसानो पर शासकीय कार्य मे बाधा का प्रकरण दर्ज कर दिया गया है ।

Read More:VIRAL NEWS: पति पत्नी और वो बेईमान पति ने पत्नी को दिया धोखा…

जहाँ किसानो कों कोर्ट से नोटिस भेजा गया, नोटिस मिलने के बाद नाराज़ किसानो ने कहा की प्रशासन नोटिस भिजवा कर हमे डराने की कोशिश कर रहा है वही कुछ किसानो के खिलाफ 107, 116 का प्रकरण दर्ज भी कर दिया गया है नाराज़ ग्रामीणों ने कहा की प्रशासन प्रकरण बनाकर हमे डरा नहीं सकता, जब तक अधिग्रहित जमीन का मुआवजा नहीं मिलेगा लड़ाई ज़ारी रहेगी चाहे प्रशासन हमे जेल में ही क्यों ना डाल दे।

Related Articles

Back to top button