BILASPUR CG: फ्लाईट में बम के अफवाह से एयरपोर्ट में मचा हड़कंप मौके पर पहुंची बम स्क्वाड जानिए क्या है सच्चाई…
BILASPUR CG: Rumour of a bomb in a flight causes commotion at the airport, bomb squad reaches the spot, know the truth...

BILASPUR CG: बिलासपुर-कोलकाता फ्लाइट में बम की अफवाह पर एयरपोर्ट मे हड़कंप मच गया सुचना के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी प्रशासन ने यात्रियों को फ्लाइट से उतारा इस दौरान कलेक्टर,एसपी और
प्रशासन व बम स्क्वाड की टीम पहुंचकर फ्लाइट का निरीक्षण किया साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम अन्य विभाग की टीमें भी मौजूद रही जांच के बाद पूरा मामला अफवाह निकला फिलहाल जांच के बाद फ्लाइट को रवाना किया गया है।
दरअसल फ्लाइट में बम होने के अफवाह से यात्रियों में हड़कंप मच गया वही प्रशासन भी मौके पर पहुंचकर सभी यात्रीयो फ्लाइट से नीचे उतारा और फिर जांच पड़ताल की इसके बाद पूरी बात अफवाह साबित हुई और फिर फ्लाइट को रवाना किया गया।Read more:BALRAMPUR CG:प्रशासनिक हिदायत के बाद भी असर नहीं.! मेडिकल में इलाज कराने से हुआ था युवक का मौत
बिलासपुर मे प्रशासन को एयरपोर्ट में बम होने की सूचना मिली थी इसपर तत्काल बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण और एसपी रजनेश सिंह सुरक्षा दल के साथ चकरभाठा एयरपोर्ट पहुंच गए साथ ही बम स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की अन्य टीम भी एयरपोर्ट सूचना पर पहुची जिसके बाद सुरक्षा टीम ने जांच की और पूरे यात्रियों को नीचे उतरा और जांच पड़ताल किया तब पुरा मामला अफवाह साबित हुई जिसके बाद फ्लाइट को रवाना किया गया।
Read more:CHATTISGARH APDATE:छत्तीसगढ़ में अब तक 437.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज बस्तर में अधिक वर्षा
मामले में एसपी रजनेश सिंह ने कहा की फ्लाइट मे बम होने की सूचना मिली थी इसपर तत्काल टीम पहुंची और तुरंत पुलिस के स्टाफ ने प्लेन कोआर्डिनेट कर पैसेंजर को निचे उतारा साथ ही प्लेन को सर्च कर जांच की गई फिलहाल सब कुछ खैरियत पाने पर प्लाईट को रवाना किया गया कोलकाता मे इसकी कार्यवाही हो रही है।
Read more:National lok: नेशनल लोक अदालत छत्तीसगढ़ को मिली ऐतिहासिक सफलता 84 हजार से अधिकार मामले का निराकरण