chhattisgarhAutomobileBlogBusinessCrime NewsentertainmentStoryTechnology

दिवाली पर ‘मदहोश’ हुआ छत्तीसगढ़ का ये जिला, हफ्तेभर में गटक गया 6 करोड़ की शराब !

This district of Chhattisgarh went 'drunk' on Diwali, consumed liquor worth 6 crores in a week!

Latest GARIYABAND Chhattisgarh : दीपावली के मौके पर छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में खूब जाम छलका है.

क्योंकि यहां शराब (Liquor) की दुकानों से  करीब छह करोड़ की शराब बेची जा चुकी है.

Read more:MUNGELI CG: NH 130 में बोलोरो जीप की टायर फटने से गाड़ी लगातार पलटी, हुआ दर्दनाक हादसा 3 लोगों की मैके पर मौत.. सोमवार को सामने आई जानकारी के अनुसार, छह दिनों के भीतर जिले की 9 शराब दुकानों से इस साल दीपावली के अवसर पर कुल 5 करोड़ 78 लाख 97 हजार 680 रुपए की शराब बिकी, तो वहीं पिछले साल 5 करोड़ 31 लाख 03 हजार 850 रुपए की शराब की बिक्री हुई थी. इस साल के आंकड़े ने त्योहार पर शराब की खपत में बढ़ती प्रवृत्ति को उजागर किया है, जिससे सामाजिक और आर्थिक प्रभावों पर चर्चा शुरू हो गई.

Read more:KORBA CG: तीन दिनों से लापता युवक की मिली लाश टैटू से हुई पहचान…

राजिम में सबसे अधिक बिक्री, उरमाल में सबसे कम

जिले के सभी केंद्रों में शराब की बिक्री का विश्लेषण करने पर राजिम सबसे आगे रहा, जहां कुल 2 करोड़ 84 लाख 93 हजार रुपये की शराब बिकी. इसमें देशी शराब और अंग्रेजी/बियर दोनों शामिल हैं. दूसरी ओर, उरमाल में सबसे कम खपत दर्ज की गई, जहां केवल 7 लाख 71 हजार 180 रुपये की शराब बिकी. ये आंकड़े क्षेत्रीय स्तर पर शराब की मांग में अंतर को दर्शाते हैं.

Read more:Tata Sumo New :सबसे कम बजट टाटा की 8 सीटर कार और प्रीमियम लुक स्मार्ट फीचर्स, मार्केट में तहलका मचा रहा है सबसे कम बजट टाटा की 8 सीटर कार और प्रीमियम लुक स्मार्ट फीचर्स, मार्केट में तहलका मचा रहा है ।

देशी और अंग्रेजी शराब की बढ़ी मांग

जिले भर में बिकने वाली कुल शराब में 3 करोड़ 44 लाख 94 हजार 950 रुपये की देशी शराब, 3 करोड़ 13 लाख 5 हजार 710 रुपये की अंग्रेजी शराब और बियर शामिल हैं. इस बिक्री के आंकड़े बताते हैं कि त्योहार के दौरान सभी प्रकार की शराब की मांग लगातार बढ़ रही है.

Read more:MARUTI: 355% बढ़ा एक्सपोर्ट, मारुति की इस SUV ने मचाया धमाल, इस SUV को लेने के लिए लगी लोगों भी भीड़ कीमत मात्र……

जानें शराब बिक्री के क्या हैं आंकड़े:-

राजिम: कुल 2,84,93,000 रुपये की बिक्री हुई, जिसमें देशी शराब 92,36,760 रुपये और अंग्रेजी/बियर 1,92,56,270 रुपये की बिक्री रही. बासीन: कुल 1,01,56,930 रुपये की बिक्री, जिसमें देशी 75,64,940 रुपये और अंग्रेजी/बियर 25,91,990 रुपये की खपत हुई.

Read more:SARGUJA CG: दो जिगरी दोस्त आपस में भिड़े,बिरयानी बना मौत का कारण..

फिंगेश्वर में कुल 1,10,78,800 रुपये की बिक्री, जिसमें देशी 71,66,280 रुपये और अंग्रेजी/बियर 30,29,310 रुपये की खपत दर्ज की गई. वहीं,छुरा में कुल 69,97,470 रुपये की बिक्री, जिसमें देशी 39,68,160 रुपये और अंग्रेजी/बियर 30,29,310 रुपये की रही.

Read more:BHORAMDEV CG:छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए ऐतिहासिक क्षण मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भोरमदेव में कावड़ियों पर की पुष्प वर्षा

गरियाबंद में कुल 83,41,970 रुपये की बिक्री, जिसमें देशी 39,49,440 रुपये और अंग्रेजी/बियर 43,92,530 रुपये की खपत हुई, जबकि मैनपुर में कुल 15,13,220 रुपये की बिक्री, जिसमें देशी 3,78,830 रुपये और अंग्रेजी/बियर 11,34,390 रुपये शामिल रहे. वहीं, सोनामुन्दी में कुल 25,50,060 रुपये की बिक्री, जिसमें देशी 14,63,340 रुपये और अंग्रेजी/बियर 10,86,720 रुपये की रही.

Read more:FOREST CG : कोटरी का शिकार करने वाले दो आरोपियों को वन विभाग ने किया गिरफ्तार..जंगली जीव की हत्या मास का सेवन करने किया था शिकार

उरमाल में कुल 7,71,180 रुपये की बिक्री, जिसमें देशी 3,67,200 रुपये और अंग्रेजी/बियर 4,03,980 रुपये की रही. अमलीपदर में कुल 10,67,580 रुपये की बिक्री, जिसमें देशी 3,01,590 रुपये और अंग्रेजी/बियर 7,65,990 रुपये की रही.

Read more:KORBA ELECTION RESULT:छत्तीसगढ़ के 11 सीट पर 10 पर बीजेपी काबिज मात्रा एक सीट पर कांग्रेस काबिज

 

बढ़ती खपत पर उठे सवाल:–

Read more:Raipur:उच्चतम न्यायालय के तीन न्यायाधिपतियों की उपस्थिति में छत्तीसगढ उच्च न्यायालय में राज्य स्तरीय कान्फ्रेंस का आयोजन

दीपावली जैसे पवित्र त्योहार पर शराब की इतनी बड़ी खपत न केवल आर्थिक वृद्धि का संकेत देती है. बल्कि इससे कई सामाजिक चिंताएं भी जुड़ी हैं. प्रशासन के लिए त्योहारों के दौरान जागरूकता अभियान शुरू करने की जरूरत महसूस होती है, ताकि लोग संतुलन बनाए रख सकें और जिम्मेदारी से त्योहार का आनंद ले सकें.

Related Articles

Back to top button